Site icon Quill Bharat

UPS(Unified Pension Scheme) Kya Hai? 2024 इससे सरकारी कर्मचारियों को क्या-क्या लाभ मिलेगा।

UPS Unified pension scheme

Unified pension scheme

मोदी सरकार के कैबिनेट ने 24 अगस्त 2024 को कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) को मंजूरी दे दी है यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है।

UPS( Unified pension scheme)Post NameUPS( Unified pension scheme)
Announcement24/08/2024
CategoryYojana
Yojana Lagu Date 01/04/2024

UPS( Unified pension scheme) Kya Hai?

(UPS) यूनिफाइड पेंशन योजना जो (NPS )नेशनल पेंशन स्कीम के तहत ही समांतर योजना है।जिस को 1 अप्रैल 2025 यानी वित्तीय वर्ष 2025 से लागू किया जाएगा केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन देने के लिए योजना की घोषणा की है यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS)के तहत सरकारी कर्मचारियों को निश्चित पेंशन ‌रूप से दिया जाएगा अगर कर्मचारियों की मौत हो जाती है तो फैमिली पेंशन का भी प्रावधान भी रखा गया है। इसके अलावा मिनिमम एश्योर्ड पेंशन भी दिया जाएगा।(UPS) यूपीएस योजना के तहत अब रिटायर्ड कर्मचारियों को 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50% निश्चित पेंशन के तौर पर दिया जाएगा हालांकि यह पेंशन पाने के लिए कर्मचारियों को कम से कम 25 साल तक सर्विस करनी होगी।

UPS( Unified pension scheme)के बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा है।?

मोदी सरकार में कैबिनेट केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सूचना जारी की है कि न ई स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी पहले से चल रहे नई पेंशन स्कीम (NPS )या यूनिफाइड पेंशन स्कीम(UPS) में से किसी एक को चुन सकते हैं। साथ ही 2004 से रिटायर हुए 23 लाख कर्मचारियों को इस स्कीम का फायदा मिलेगा साल 2004 से अभी तक जो भी कर्मचारी इस योजना के तहत अपना बकाया पाने के योग होंगे उन्होंने इस योजना के तहत बकाया राशि का भुगतान 800 करोड रुपए तय किया जाएगा।

UPS (unified pension scheme) में मौत होने पर परिवार को क्या मिलेगा:-

अगर किसी कारण कर्मचारियों की मौत हो जाती है तो उनके परिवार जनों को पेंशन सरकार देगी कर्मचारियों को जो पेंशन पहले से मिल रही थी उसे रकम का60 फ़ीसदी हिस्सा परिवार को दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों के डिपेंडेंट की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

UPS (unified pension scheme) में कम वेतन वालों के लिए क्या है?:-

यूनिफाइड पेंशन योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद हर महीने कम से कम ₹10000 पेंशन की गारंटी दी गई है इससे कम वेतन वाले कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट के बाद महंगाई और वित्तीय अनुसूचिताओं के खिलाफ सुरक्षा मिल जाएगी और हालांकि ये फायदा तब‌ ही मिलेगा जब सर्विस के 10 साल पूरे हो जाएंगे।

UPS (unified pension scheme) अगर कोई सर्विस को 10 साल से पहले छोड़ देता है तो उसको कितना लाभ मिलेगा?

अगर कोई कर्मचारी 10 साल से पहले सर्विस छोड़ देता हैं और 10 साल को पूरा नहीं कर पाता तो यूनिफाइड पेंशन योजना के तहत उसकी पेंशन का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

UPS (unified pension scheme) से कौन-कौन जुड़ सकता है?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नई पेंशन योजना यूपीएस में बने रहने या एकीकृत पेंशन योजना में शामिल होने का निर्णय लेने का अधिकार होगा उन सभी लोगों पर लागू होगा जो 2004 के बाद से एनपीएस के तहत पहले से ही सेवा दे चुके हैं। हालांकि नहीं योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी लेकिन एनपीएस की शुरुआत के समय से इसके तहत हुए सभी लोग 31 मार्च 2025 तक रिटायर होने वाले लोग भी यूपीएससी के लिए इन सभी लोभो के लिए पत्र है। उन्होंने जो भी पैसा निकाला है उसे समायोजित करने के बाद उन्हें पिछला बकाया मिल जाएगा।

Read Also…..

Exit mobile version