प्रत्येक अंचल में लगाया जा रहा है शिविर,पदाधिकारी व कर्मचारी रहेगें उपस्थित
जाने बिहार भूमि सर्वेक्षण (Bihar Land Survey 2024) के लिए कौन कौन सा दस्तावेज लगने वाला है ? और इस प्रकिर्या के लिए क्या क्या करना पड़ेगा
भूमि सर्वे सर्वेक्षण अगस्त में नगर निकायों को छोड़ 24 अंचलों में भूमि सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है , यह सर्वेक्षण कार्य नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं होगा। 2921 मौजा क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य होगा। इसके लिए टीम तैयार की गई है। विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम की जानकारी शनिवार को समाहरणालय मैं प्रेस वार्ता में डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने दी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत छोड़कर शेष 24 अंचल में भूमि सर्वेक्षण शुरु किया गया है। प्रत्येक अंचल में विशेष शिविर लगाया गया है। इसके लिए टीम भी तैयार की गई है। एक टीम में एक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, दो कानूनगो, दो लिपिक एवं चार गांव पर एक अमीन को रखा गया है। डीएम ने बताया कि विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम का मुख्य समाहरणालय में प्रेसवार्ता में डीएम व भूमि सर्वेक्षण पदाधिकारी • सौ. जिला प्रशासन उद्देश्य रैयतों के जमीन को डिजिटल करना है। सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के अंतर्गत सभी रैयतों जो किसी भी भूखंड के स्वामी हों, का अद्यतन अधिकार अभिलेख या खतियान तथा प्रत्येक रैयत के खेसरा का मानचित्र वर्तमान परिस्थिति के अनुसार तैयार होगा। विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 जिसके आधार पर वर्तमान सर्वे किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि इस मुख्य उदेश्य आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से डिजिटाइज्ड आनलाइन अधिकार अभिलेखों एवं मानचित्रों का संधारण एवं अद्यतीकरण की प्रक्रिया की निरंतरता को बनाए रखना है। इस सर्वेक्षण को जुलाई 2025 तक पूरा करना है।
लगने वाले दस्तावेज (Documents Required for Bihar Land Survey)
- खतियान की नकल (Copy of Khatiyan) • मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि, मृत्यु प्रमाण पत्र की छाया प्रति
- आवेदक या हित अर्जन करने वाले का मृतक का वारिस होने का प्रमाण (Proof of the applicant or beneficiary being the heir of the deceased)
- सक्षम न्यायालय का आदेश हो तो उसकी सच्ची प्रति। (If there is an order of a competent court, its true copy.)
- रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र 3 में भरकर कागजात के साथ शिविर में जमा करेंगे। (Raiyats will fill their genealogy in Form 3 and submit it to the camp along with the documents.)
- प्रपत्र सात एवं एलपीएम मिलने के बाद ठीक से जांच कर लें, गलत होने पर प्रपत्र- 08 में आपत्ति दें। (After receiving Form 7 and LPM, check it properly and if it is wrong, give objection in Form 08.)
- अधिकार अभिलेख खतियान की एक प्रति शिविर या बंदोबस्त कार्यालय से अवश्य प्राप्त करेंगे। (You will definitely get a copy of the rights record Khatian from the camp or settlement office.)
- जमाबंदी संख्या का विवरणी (Statement of Jamabandi Number)
- मालगुजारी रसीद की छायाप्रति । (Photocopy of revenue receipt.)
अगर आप बिहार के गया जिले से आते है तो आप को बता दें की , गया जिला में शुरु हो गया है जमीन सर्वे का काम, प्रखंडों में लगेगा शिविर ।
गया के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है। फिलहाल इस सर्वे से नगर निकायों को मुक्त रखा गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के इस सर्वे के लिए सभी 24 प्रखंडों में कैंप लगाए जाएंगे। शनिवार को डीएम डॉ. त्यागराजन और बंदोबस्त पदाधिकारी मुकेश कुमार ने गया कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। बताया कि इस प्रकार का विशेष सर्वेक्षण 50 साल बाद हो रहा है। वर्षों से बहुतों की जमीन पिता और दादा के नाम से चले आ रहे हैं। इस सर्वे के बाद सभी कुछ डिजिटल होगा। एक साल में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जुलाई 2025 तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। गया में 495 अमीन की हुई है तैनाती: सर्वे के लिए सभी अंचलों में एक विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, दो विशेष सर्वेक्षण नूनगो, प्रत्येक चार राजस्व गांवों गया कलेक्ट्रेट में भूमि सर्वेक्षण की जानकारी देते डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, बंदोबस्त पदाधिकारी मुकेश कुमार व अन्य।
रैयत कैसे करेंगे (Bihar Land Survey) तो बेहतर होगा और आसानी से काम हो जायेगा ?
- किस्तवार और खानापुरी के समय रैयत यथासंभव उपस्थित रहें
- जमीन का विवरण चौहदी के साथ पपत्र-2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा करें जमीन की मेड ठीक कर लें, उसे सीमांकित करें खतियान की नकल यदि उपलब्ध पर एक विशेष सवेक्षण अमीन, इसके अलावे प्रत्येक बड़े अंचल में दो और हो तो जमा करें
- मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु तिथि व मृत्यु प्रमाण की फौटो कॉपी जमा करें
- वारिस होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं
- न्यायालय का कोई आदेश हो तो उसकी कॉपी लाएं
सर्वेक्षण (Land Survey) से आम नागरिक को क्या लाभ होगा ?
- जमीन की सही पैमाइस और मालिकों के रिकॉर्ड का सत्यापन होगा
- रिकॉर्ड के सत्यापन होने से जमीन विवाद में कमी आएगी
- सर्वेक्षण के बाद सभी रिकॉर्ड डिजिटल हो जाएंगे
- डिजिटल कागजात देखना उसमें संशोधन करना आसान होगा
- भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी
- जमीन के सभी अपडेट होने से खरीद-बिक्री आसन होगी
- सही आंकड़े उपलब्ध रहने से कृषि, सिंचाई और अन्य योजनाओं का लाभ सही से मिलेगा
- जमीन के सभी अपडेट होने से खरीद-बिक्री आसन होगी
बिहार भूमि सर्वेक्षण के दो चरण होंगें (Two phases of Bihar land survey)
- पहला चरण : इस चरम में टोटल 20 जिलों को शामिल किया जायेगा और उसकी जाँच की जायेगई , इन जिलों में सर्वेक्षण का काम पूरा हो चूका है या अंतिम चरण पर है
- दूसरा चरण : दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर शामिल कर के 18 जिलों को शामिल किया गया है, इस चरण में सर्वेक्षण का काम प्रारंभिक चरण पर है
बिहार भूमि सर्वेक्षण के बाद आप अपना निम्न कार्य कर सकते है ?
- अपने जमीन की खरीद बिक्री आसानी से कर सकते है
- अपने जमीं का ब्योरा (Bihar Land Information) ऑनलाइन माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है
- आप के जमीन की एक एक जानकारी का सुचना आपको मैसेज के जरिये मिलता रहेगा
- ऑनलाइन पोर्टल (Bhumi Lagan) के माध्यम से जमीन की नई अपडेट देख सकते है
- अपने जमीन के नये रिकॉर्ड (New record of Bhumi Land ) में कोइ गलती हो तो, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उसे दुरुस्त कर सकते है
- आप भूमि का मानचित्र (नक्सा) ( Bihar Bhumi Map ) की प्रतिलिपि विभाग के पोर्टल पर लॉगिन कर के आर्डर कर के मंगवा सकते है
बिहार भूमि सर्वेक्षण (Bihar Bhumi Survey) के लिए कोइ शुल्क भी देना पड़ेगा
नहीं भूमि सर्वेक्षण निशुल्क सरकार के द्वारा किया जा रहा है इसके लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा
बिहार भूमि सर्वेक्षण (Bihar Bhumi Survey) की शिकायत करने के लिए कहा जाना होगा
आप तहसील कार्यालय में अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है , ऑनलाइन भी शिकायत अधिकारती पोर्टल से सब्मिट कर सकते है
जमीन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए हुये हैं , जिससे आसानी से आप अपने जमीन की सारी जानकारी निकाल सकते हैं
Bhumi Jankari (भूमि जानकारी ) | CLICK HERE |
Bhumi Jamabandi Panji (भमि जमाबंदी ) | CLICK HERE |
Bhumi Lagan Online (लगान रसीद ) | CLICK HERE |
Bhumi Map (भूमि मानचित्र ) | CLICK HERE |
Bihar Bhumi Amin Booking (बिहार भूमि अमिन बुकिंग ) | CLICK HERE |
Read Also : Bihar BPSC Teacher TRE-4