Lok sabha election result 2024:-
इस लोक सभा इलेक्शन में बीजेपी बहूमत से दूर रह गई है। 63 सीटों का नुकसान हुआ है बहुमत हासिल करने के लिए 273 सीट जरूरी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी को 240 सीट हासिल हुआ बहुमत हासिल करने के लिए 32 सीट और चाहिए इसलिए उन्होंने JDU की 12 सीट और TDP को 16 सिम हासिल हुई है और चिराग पासवान की लोचपा के रामविलास की पार्टी को 5 सीट हासिल हुई है और जितन राम मांझी के पार्टी को एक सीट हासिल हुई है यह सब एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल हैं।सरकार बनाने का सिलसिला जारी है। लेकिन एनडीए गठबंधन को बहुमत से ज्यादा सीट मिले हैं इसलिए एनडीए की सरकार बनने जा रही है कल यानी 5 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को इस्तीफा दे दिया है और मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंप दिया है। नई सरकार बनने वाली है सूत्रों के हवाले से से मालूम चला है कि 8 तारीख को प्रधानमंत्री शपथ लेंगे और नए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। एनडीए की सारी पार्टियों ने जैसे की भारतीय जनता पार्टी ,JDU की पार्टी ,TDP , चिराग पासवान की पार्टी और जीतन राम मांझी की पार्टी , सभी पार्टियों ने राष्ट्रपति। को समर्थन पत्र दे दिए हैं एनडीए के पक्ष में यानी क्लियर हो गया है की एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के खाते में सारे दलों को मिलाकर 293 सीट हासिल हुआ है। जो कि बहुमत से 20 सीट ज्यादा है इसीलिए NDA की सरकार फिर एक बार बनने जा रही है।अगला PM MODI जी होंगे।
BJP -240
INC -99
SP -37
AITC-29
DMK-22
JDU-12
RJD-4
YSRCP-4
AAP-3
OTHERS-93