UGC NET Re-Examination 2024।दो टर्म में होगा एग्जाम।

UGC NET Re -Exam Schedule 2024:- UGC NET यूजीसी नेट की परीक्षा फिर से 21 से 4 सितंबर तक ऑनलाइन मोड(CBT) में एनटीए ने यूजीसी नेट का री-एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दिया है, दो शिफ्टों में 83 विषयों के लिए होगी परीक्षा। जो भी अभ्यर्थी यूजीसी नेट 2024 के लिए आवेदन किए हैं तो वह लोग तैयारी में जुड़ जाए अभी से लगातार तैयारी करते रहे ताकि एग्जाम के टाइम कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

UGC NET Re- Exam OverView

Post NameUGC NET Re-Examination 2024
Organised byNTA (National Testing Agency)
CatagoryExamination
Exam ModeOnline (CBT)
Exam Date21 August 2024 to 04 September

UGC NET Exam का दोबारा डेट जारी कर दिया गया है अब होगा एग्जाम।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की री-एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दी है। यूजीसी नेट 21 अगस्त से चार सितंबर के बीच दो शिफ्टों में 83 विषयों के लिए सीबीटी मोड में करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट नौ बजे से 12 बजे तक चलेगी वहीं, दूसरी शिफ्ट तीन बजे से छह बजे तक चलेगी। सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल रखी गई है। एनटीए ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले एजेंसी की वेबसाइट ugcnet.nta. ac.inhttp://ugcnet.nta. ac.in और nta.ac.inhttp://nta.ac.in पर जारी की जाएगी। बता दें कि 18 जून को परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई थी।

UGC NET Exam Important Date

Application Start20/04/2024
Last Date for Apply Online19/05/2024
Fee Payment Last Date 20/05/2024
Correction Date21-23 May 2024
Online Exam Date  18 June 2024 (Cancelled)
New Exam Date21 August 2024 to 04 September 2024

UGC NET Exam क्यों लिया जाता है ?

यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यह परीक्षा होती है। देश की यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में पीएचडी कोर्स में ए एडमिशन के लिए अब यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर दाखिला होता है।  यह असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए है यह परीक्षा।

परीक्षा 83 विषयों के लिए होगी। जो अभ्यर्थी (UGC NET ) यूजीसी नेट एग्जाम को पास कर लेते हैं तो ऐसे में इन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम करने का मौका मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाना और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो उनके लिए यह परीक्षा क्लियर करनी आवश्यक होती है। एनटीए ने एग्जाम का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया है और कौन से विषय की परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी दी गई है। 21 अगस्त से होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम 2024 केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी (CBT)मोड में ही होंगे।

UGC NET New Exam Date Subject Wise

Important LInks

UGC NET New Exam 2024
Official WebsiteClick Here
Admit Card DownloadClick Here
Official Notification Click Here
Whatsapp Channel LinkClick Here

Leave a Reply