Maharashtra board 10th Result 2024 Relesed: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज आप 1:00 के बाद बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
Maharashtra board 10th Result Link : View Result
महाराष्ट्र में दसवीं के स्टूडेंट का रिजल्ट आने ही वाला है अब उसका इंतजार खत्म हो गया है इस साल 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने महाराष्ट्र बोर्ड में दसवीं की परीक्षा दी थी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2024 के बीच हुई थी उसके बाद से स्टूडेंट बोर्ड रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे और उसका रिजल्ट आने ही वाला है यानी आज दोपहर 1:00 बजे 27 में 2014 को 1:00 के बाद महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से वेबसाइट पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। पर अगर कोई स्टूडेंट रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं। तो डिजिलॉकर से जाकर वह अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं डिजिलॉकर पर मार्कशीट अपलोड कर दिया जाएगा इसकी सूचना एक दिन पहले बोर्ड की तरफ से दे दी गई थी इस 27 में को महाराष्ट्र बोर्ड 10th रिजल्ट जारी करेगा 1:00 बजे।
Link :- mahresult.nic.in
Dairect Result Link :- Chek Result
Maharashtra board 10th Result 2024
Gread Wise Performance of Candiates Result 2024 Fresh / Rregular /Repeater/Private
Maharashtra SSC 10th result 2014 live:
- महाराष्ट्र सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल 10th के रिजल्ट 2024 में स्टूडेंट ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है और बहुत ही धमाकेदार रिजल्ट लाया 95.81% स्टूडेंट पास हुए।
- महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन पुणे आज यानी 27 मई को महाराष्ट्र एमसी 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा बोर्ड द्वारा महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1:00 बजे की जाएगी जिन छात्रों ने इस साल एमएसबीएसएचएसआई कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी है वह बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://mahresult.nic.in/एचएसएससी बी ओ आर mahresult.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं 10वीं रिजल्ट को अपने रोल नंबर के साथ मां के नाम का प्रयोग करना होगा और आज दसवीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 35% अंक लाना जरूरी है।
How to check Maharashtra SSC board result 2014 महाराष्ट्र एसएससी का रिजल्ट कैसे चेक करें।
- सबसे पहले महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर एसएससी परीक्षा मार्च 2024 पर क्लिक करें
- इसकेबाद पूछे गए जानकारी को फिल करें जैसे रोलनंबर माता का पहला दर्ज कर।
- उसके बाद View Result पर क्लिक करें।
- आपका 10th का परिणाम मार्कशीट स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- प्रिंट पर जाकर इसको सुरक्षित कर लें और डाउनलोड कर प्रिंट कर रख लें भविष्य मैं आपके काम आएगा।
Thanks