Site icon Quill Bharat

नियोजित शिक्षकों के विद्यालय पोस्टिंग का रास्ता हुआ साफ, एक अगस्त से होगी काउंसिलिंग आवंटित जिले के डीआरसीसी (DRCC) में होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन.  

Sachamta And BPSC Teacher Counselling 2024

शिक्षा विभाग की कमेटी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटी। परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को नये स्कूलों में पदस्थापित करने के पहले उनके किसी दो प्रखंडों और कुछ स्कूलों का विकल्प मांगा जा सकता है।स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर गठित कमेटी सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी है। यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि शिक्षकों से विकल्प लिये जाएंगे। प्रतिदिन पदाधिकारी इस पर मंथन भी कर रहे हैं, जिसपर जल्द ही फैसला लिये जाने की उम्मीद है। अन्य कई प्रावधानों पर कमेटी मंथन कर रही है। विभाग ने यह तय किया है कि पहले सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक 1 लाख 87 हजार शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। इसके बाद BPSC बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का स्थानांतरण होगा।

सक्षमता उत्तीर्ण वालों के पदस्थापन के बाद अन्य का होगा स्थानांतरण। पदस्थापन के लिए स्कूलों को भी पांच श्रेणियों में बांटा जा रहा है

जिला आवंटित किया गया है, उसी जिले के प्रखंडों और स्कूलों का विकल्प मांगा जाएगा। मालूम हो कि पदस्थापन को लेकर स्कूलों को भी पांच श्रेणियों में बांटा जा रहा है। इनमें 1.शहरी, 2.अर्द्धशहरी, 3.ग्रमीण,4. पहाड़ी तथा 5.दियारा क्षेत्र के स्कूल शामिल हैं। 40 साल से कम उम्र वाले शिक्षकों को घर से  दुर‌ दिया जाएगा।

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को नये स्कूलों में पदस्थापित करने के पहले उनके किसी दो प्रखंडों और कुछ स्कूलों का विकल्प मांगा जा सकता है।

स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर गठित कमेटी सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी है। यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि शिक्षकों से विकल्प लिये जाएंगे। प्रतिदिन पदाधिकारी इस पर मंथन भी कर रहे हैं, जिसपर जल्द ही फैसला लिये जाने की उम्मीद है। अन्य कई प्रावधानों पर कमेटी मंथन कर रही है। विभाग ने यह तय किया है कि पहले सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक 1 लाख 87 हजार शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। इसके बाद BPSC बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का स्थानांतरण होगा।

पटना। शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर बनी कमेटी की बैठक शनिवार को होगी। विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित है। अनुकंपा पर नियुक्ति, अवकाश तालिका के निर्माण और बिहार शिक्षा सेवा के कैडर के पुनर्गठन पर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

40 साल से कम उम्र के शिक्षकों को सुदूर क्षेत्रों के स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा। बीमार और महिला शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर भी विशेष प्रावधान होगा। पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं, तो उनके लिए भी नियम बन रहे हैं। नये स्कूलों में पदस्थापन के बाद सरकारी शिक्षक का दर्जा प्राप्त होगा। एक अगस्त से काउंसिलिंग उन्हें आवंटित जिलों में की जा रही है।

Documents Required For Sakshamta And BPSC Teacher Counselling 2024

निर्धारित तिथि को Verification हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को सक्षमता परीक्षा के फार्म भरते समय जिन अभिलेखों को जिस क्रम में अपलोड किया गया है, उसी क्रम में Verification के समय प्रस्तुत करेंगे

आपके जितने भी दस्तावेज़ सूची में उल्लिखित हैं, वे बिहार Sakshamta And BPSC Teacher Counselling 2024 के लिए आवेदन करते समय आपसे मांगे जाते हैं। यहां इसकी एक संक्षिप्त सूची है

अभ्यर्थी अपना उपरोक्त सभी Documents का स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति साथ लायेगे।

पटना,राज्य में सक्षमता परीक्षा पास 1,87,818 नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग उन्हे आवंटित किए गए जिले में ही एक अगस्त से होगी। काउंसिलिंग आवंटित जिले के डीआरसीसी (DRCC)(जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र) में होगी।

काउंसिलिंग पूर्वाह्न 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

1पहला स्लॉट 0 9 :00 AM बजे से 10 :30 AM बजे तक
2 दूसरा स्लॉट 10 :30 AM बजे से 12 :00 AM बजे तक
3 तीसरा स्लॉट 12 :00 AM बजे से 0 1 :30 PM बजे तक
4 चौथा स्लॉट 01 :30 AM बजे से 03 :00 PM बजे तक
5 पांचवां स्लॉट 0 3 :00 AM बजे से 0 4 :30 PM बजे तक

शिक्षकों के लिए तिथि एवं स्लाॅट विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसकी सूचना भी संबंधित शिक्षकों को दी जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को अधिकतम तीन दिनों आफिसियल छुट्टी मिलेगी। वर्गवार, विषयवार, स्लाॅटवार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की सूची शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड होगी।

 Verification हेतु शिक्षकों की कोटि के अनुसार तिथि का निर्धारण निम्नवत किया जाता है.

शिक्षक की कोटिदिनांक
उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष01.08.2024 से लगातार
माध्यमिक शिक्षक02.08.2024 से लगातार
स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक03.08.2024 से लगातार
मूल कोटि के उर्दू/बंगला / शारीरिक शिक्षक05.08.2024 से लगातार
मूल कोटि के सामान्य शिक्षक06.08.2024 से लगातार

सभी  अभ्यर्थी को किस स्लॉट/तिथि को Verification हेतु उपस्थित होना है, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जायेगा तथा यह विभागीय बेवसाईट पर उपलब्ध होगा। साथ ही इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थी को दी जायेगी।

शिक्षकों के लिए तिथि एवं स्लाॅट विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसकी सूचना भी संबंधित शिक्षकों को दी जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को अधिकतम तीन दिनों आफिसियल छुट्टी मिलेगी। वर्गवार, विषयवार, स्लाॅटवार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की सूची शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड होगी।

Exit mobile version