Quill Bharat

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Graduate student Online 2024 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास ऑनलाइन 2024

Mukhyamantri Kanya Utthan yojana

कुछ महत्वपूर्ण सवाल

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana क्या है ?

bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Gruaduation 2024 : बिहार का एक बहुत ही लाभकारी योजना है जो बिहार के लड़कियों के लिए शुरू किया गया है इस योजना से शिक्षा अविवाहित छात्राओं को शीघ्र ही विभाग ने स्नातक उत्तीर्ण 40 हजार 25-25 हजार का भुगतान उनके छात्राओं के खाते में 50-50 हजार बैंक खाते में किया जाएगा। इसके का भुगतान प्रोत्साहन राशि के रूप में लिए 400 करोड़ की स्वीकृति दे दी, आप को बता दें की इस योजना का लाभ कन्या को आगे भविष्य को उज्वल बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है ताके बच्चियाँ अपनी पढ़ाई आगे कर सकते ।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ किसे मिलता है ?

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ वैसे अभ्यार्थी जो अविवाहित है और आगे पढ़ना चाहती है , उसको सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशी दी जाती है, Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ इंटरमीडिएट पास लड़कियां और स्नातक पास महिलायों को दी जाती है

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लिए कैसे अप्लाई करें ? How to apply for Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024

मुख्यमंत्री कन्या उथ्थान योजना और मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन राशि के लिए निचे दिए गए लिंक और पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भेज सकते है .

EventDate
Apply Online Link for Graduate StudentClick Here
Apply Online Link for Intermediate StudentClick Here

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024 Required Documnets ? मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में कौन कौन सा दास्तवेज़ लगता है

स्नातक विद्यार्थीयों का लगने वाले दस्तावेज़ निम्नलिखित है

उपर्युक्त सभी डाक्यूमेंट्स अगर आप के पास है तो आप मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है और अपने स्कालरशिप की राशि प्राप्त कर सकते है .

इंटरमीडिएट विद्यार्थीयों का लगने वाले दस्तावेज़ निम्नलिखित है

उपर्युक्त सभी डाक्यूमेंट्स अगर आप के पास है तो आप मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है और अपने स्कालरशिप की राशि प्राप्त कर सकते है .

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana में अपना नाम कैसे चेक करें ?

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana में अपना नाम OFFICAL WEBSTIE पर जा कर चेक कर सकते है

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत केतना राशि मिलता है ?

अगर आप मुख्यमंत्री बालिका माध्यमिक +२ प्रोत्साहन योजना का लाभ लेते है तो आप को 25000 रुपया की राशी बिहार सरकार के द्वारा देय होगी।

अगर आप कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास का लाभ लेना चाहते है तो आप को 50,000 रुपया की राशी बिहार सरकार के द्वारा देय होगी।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana किस किस SESSION के बच्चों को मिल रहा है ?

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana स्नातक पास 2019 से 2024 तक सभी अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है।, or Intermediate Pass 2024 विद्यार्थी को दिया जा रहा है।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation & Intermediate का लाभ लेने के लिए विधार्थी किस वर्ग से पास होन चाहिए ?

उच्च माध्यमिक पास बालिका (+2 उत्तीर्ण ) होने वाले सभी बालिका को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलता है

स्नातक पास बालिका को भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलता है

नोट : सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुक्तान नहीं किया जाएगा।

SCHEMEGOVERNEMT
YOJANA KA NAAMMukhyamantri Kanya Utthan Yojana
APPLY FOR GRADUATE STUDENTClick Here
APPLY FOR INTERMEDIATE STUDENTClick Here
OFFICAL WEBSITEClick Here
CHECK STATUS OF SCHOLARSHIP (GRADUATION)Click Here
CHECK STATUS OF SCHOLARSHIP (INTERMEDIATE)Click Here
Payment Status (Graduation)Click Here
Check Status by Clicking on link :- follow the instruction below in figure.

News Bihar

शिक्षा विभाग ने स्नातक उत्तीर्ण 40 हजार छात्राओं के खाते में 50-50 हजार का भुगतान प्रोत्साहन राशि के रूप में किया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इस राशि का भुगातन किया गया है। भुगतान की गई राशि 200 करोड़ है। ये छात्राएं विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण हैं। वहीं, अब भी करीब 70 हजार छात्राओं का भुगतान आगे के चरणों में होना है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत जल्द ही इंटीरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को शीघ्र ही 25-25 हजार का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। इसके लिए 400 करोड़ की स्वीकृति दे दी गयी है। इस राशि से एक लाख 60 हजार लड़कियों के खाते में प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो सकेगा। वहीं, शेष लड़कियों को आगे के चरणों में भुगतान को लेकर विभाग प्रयासरत है। इस साल साढ़े पांच लाख लड़कियों ने इंटरमीडिए की परीक्षा पास की हैं। इनमें संबंधित पोर्टल पर राशि के लिए चार लाख से अधिक का अब-तक निबंधन हुआ है।

स्नातक उत्तीर्ण प्रोत्साहन राशि के लिए सत्र 2018-21, 2019-22 और 2020-23 के छात्राओं का डाटा अपलोड किये जाने की तिथि बढ़ेगी। उम्मीद है कि 15 अगस्त तक पोर्टल खुलेगा, पोर्टल खुलने पर डाटा अपलोड कर दिया जायेगा। इसके बाद छात्राएं अपना पंजीयन करेंगी और कन्या उत्थान योजना का लाभ दिया जायेगा।

मगध यूनिवर्सिटी Bodhgaya के सत्र 2018-21, 2019-22 और 2020-23 की छात्राएं ध्यान दे की अभी Medhasoft के Website पर Status Check करने पर कुछ भी नही दिखायेगा, जब तक की विश्विद्यालय की तरफ से सभी कॉलेजों के स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं कर दिया जाता है।

छात्राएं परेशान नहीं हो छात्रवृत्ति से संबंधित छोटी सी छोटी जानकारी आपको Quill Bharat offical whatsapp channel चैनल के माध्यम से मिलते रहेगा, जब पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दिया जायेगा तो आप सभी को चैनल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।

स्नातक शिक्षा की अंतिम सीढी नहीं है इसलिए सभी छात्राओं से अनुरोध है कि वो स्नातक के बाद स्नातकोत्तर में भी नामांकन जरूर लें और अपने आगे की पढ़ाई जारी रखें।

CLick to Read More Bihar BPSC Teacher TRE-4 all information

Exit mobile version