Bihar Teacher Counselling कराने वाले शिक्षकों के डिग्री पर संदेह, Counselling करने वाले ने कसा शिकंजा।

पटना।Bihar Teacher Counselling में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की चल रही काउंसलिंग में अपने सर्टिफिकेट को लेकर भी शिक्षक संदेह के घेरे में आ रहे हैं।

ऐसे छह शिक्षक (Counselling )काउंसलिंग के दौरान औरंगाबाद में संदेह के घेरे में आये हैं। सभी जिला परिषद  माध्यमिक शिक्षक हैं। इनमें पांच ऐसे हैं, जिनकी बी. एड. की डिग्री पर सवाल उठे हैं। एक शिक्षक का मामला विषय विसंगति का है। जिन पांच शिक्षकों के बी. एड. की डिग्री पर सवाल उठे हैं, उनमें तीन न शिक्षकों की बी. एड. की डिग्री उन संस्थानों से है, जो शिक्षा विभाग की सूची में अमान्य हैं। दो शिक्षकों की बी. एड. की डिग्री जिन संस्थानों से है, वे संदेहास्पद हैं। सभी छह शिक्षकों को वहां के जिला में कार्यक्रम पदाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इस बीच सोमवार को राज्य में सक्षमता परीक्षा कपास मूल कोटि के 18,479 उर्दू, बांग्ला एवं शारीरिक । Bihar Teacher Counselling शुरू हुई.

Districts Counselling की गई
Araria1,493
Arwal220
Aurangabad543
Banka488
Begusarai544
Bhagalpur395
Bhojpur448
Buxar182
Darbhanga810
East Champaran (Motihari)831
Gaya510
Gopalganj411
Jamui236
Jehanabad265
Kaimur (Bhabua)179
Katihar743
Khagaria173
Kishanganj1152
Lakhisarai75
Madhepura169
Madhubani549
Munger (Monghyr)194
Muzaffarpur825
Nalanda321
Nawada460
Patna492
Purnia (Purnea)1133
Rohtas519
Saharsa408
Samastipur690
Saran547
Sheikhpura67
Sheohar88
Sitamarhi364
Siwan557
Supaul433
Vaishali428
WestChamparan590
Also Read:- BPSC Teacher TRE 4.0 2024

1,87,818 ,नियोजित शिक्षक पहली सक्षमता परीक्षा में पास हुए हैं। इन शिक्षकों की विशिष्ट शिक्षक पदों पर पोस्टिंग तो बाद में होगी। उसके पहले एक अगस्त से ही काउंसलिंग चल रही है। एक अगस्त को 6,597 उच्च माध्यमिक शिक्षकों के साथ ही पुस्तकालयाध्यक्षों, दो अगस्त को 19,076 माध्यमिक शिक्षकों एवं तीन अगस्त को स्नातक कोटि के 21,325 शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू हुई थी।

Counselling में शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते वक्त अपलोड किये गये प्रमाण पत्र, अभिलेख, दस्तावेज का मिलान शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रमाण पत्र, अभिलेख, दस्तावेज से किये जा रहे हैं। काउंसलिंग पूर्वाह्न नौ बजे से शाम पांच बजे तक स्लॉटवार चल रही है। पहला स्लॉट पूर्वाह्न 9 से 10.30 तक, दूसरा स्लॉट 10.30 से 12 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12 से 1 11.30 तक, चौथा स्लॉट 1.30 से तीन बजे तक एवं पांचवां स्लॉट तीन बजे से 4.30 बजे अपराह्न तक है। प्रत्येक स्लॉट के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है। यह सूचना ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर भी प्रदर्शित की जा रही है। इसके अतिरिक्त तिथिवार- स्लॉटवार निर्धारित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Demand to implement transfer policy After Counselling

पटना (आशिप्र)। सरकारी स्कूलों में पर्व- त्योहारों की छुट्टियों की पुनर्बहाली पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के प्रति आभार जताते हुए टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने कहा है कि सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों सहित सभी कोटि के शिक्षकों का ट्रांसफर पॉलिसी लागू करते हुए पदस्थापना की काररवाई की जाय।

(TET)टीईटी-(STET)एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय ने कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व – त्योहार की छुट्टियों को काट दिया गया था। उसमें अधिकांश छुटियां महिलाओं के पर्व से जुड़ी थीं। इससे उनमें नाराजगी थी। लेकिन, वर्तमान अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्दार्थ ने संजीदगी दिखाते हुए महत्वपूर्ण छुटियों को पुनः बहाल किया है। इसके लिए शिक्षकों की ओर से उन्हें धन्यवाद है। संगठन ने मांग की है कि अविलंब सक्षमता पास शिक्षकों सहित सभी कोटि के शिक्षकों का ट्रांसफर पालिसी लागू करते हुए पदस्थापना की काररवाई की जाय.

Sakshamta Know Your Appointment/Slot StatusClick Here



Leave a Reply