Quill Bharat

Bihar mukhymantri udyami Yojana 2024-25 ऑनलाइन अप्लाई शुरूहो गया है।

Bihar mukhymantri udyami Yojana 2024-25

Bihar mukhymantri laghu udyami Yojana 2024-25

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन 2024 -2025

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से  चलने वाले योजनाओं में से बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार और उद्योग लगाने के लिए लाई गई है इस योजना के तहत मुख्यमंत्री की तरफ से अधिकतम 10 लाख रुपया लोन के रूप में दिया जाएगा और इसमें से 50% अनुदान के रूप में दे दिया जाएगा और 50% 84 किस्तों में सरकार को लौटाना होगा और यह योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा जिनके पास सारे दस्तावेज होंगे वही आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

जेनरल पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न लिखित है।

Bihar mukhyamantri udyami Yojana:- प्रमुख बिंदु

सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे 5 वर्षों (84 समान क़िस्तों) में अदा करना है.
स्वीकृत राशि का 50 % अधिक 500000 (पांच लाख) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/सब्सिडी देय होगा
चयन के उपरांत लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया 25,000 की व्यवस्था की गयी है जिससे आवेदक को प्रशिक्षण दी जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए लाभ देय होगा I इन इकाईयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति २०१६ का लाभ भी देय होगा

Bihar mukhyamantri udyami Yojana kya hai:?

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी वर्ग के युवा युवतियों के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने स्व रोजगार को विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति /अति पिछड़ा वर्ग/ युवा /महिला/ उद्यमी योजना लागू की गई है। राज्य के युवा एवं युवतियों के बीच उक्त योजना की अभिरुचि को देखते हुए तथा राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के उद्यमिता को बढ़ावा देने इसके बीच स्व-रोजगार को बढ़ावा देने की उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा mukhymantri udyami Yojana चलाया जारहा है।

राज्य ‌के युवाओं द्वारा स्वरोजगार हेतु बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए कोलेटरल  सिक्योरिटी (प्रतिभूति) और मार्जिन मनी की राशि नहीं रहने के कारण   ऋण स्वीकृति में कठिनाई होती है। इसे ध्यान में रखते हुए उद्योग विभाग बिहार पटना द्वारा राज्य के युवाओं को स्वरोजगार उद्योग स्थापित करने हेतु विशेष प्रोत्साहन योजना लागू किया गया है।जिसे  mukhymantri udyami Yojana के नाम से जानते हैं।

Bihar mukhymantri udyami Yojana 2024-25

योजना विभाग का नाम
बिहार सरकार उद्योग विभाग
योजना का नाम Bihar mukhymantri udyami Yojana
योजना किन किन लोगों के लिए है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति /अति पिछड़ा वर्ग/ युवा /महिला
योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है। बिहार के सभी 12वीं पास बेरोजगार युवा किसी भी बोर्ड से हों।
योजना के तहत कितना फ़ायदा मिलेगा 10 लाख का लोन और 50 % अनुदान
योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन के द्वारा
आवेदन की सुचना जारी करने की तिथी 08/06/2024
आवेदन शुरू करने की तिथि 01/07/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/07/2024
Official Website आधिकारिक वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/
Bihar mukhymantri udyami Yojana 2024-25 बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा चलए जाने वाला योजना है।

Bihar mukhymantri udymi Yojana benefit kya kya hai? इस योजना का क्या-क्या लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चलाई जाने वाली योजना में 12th पास बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उद्योग खड़ा करने के लिए बिहार के विकास  के लिए। बिहार औद्योगिक प्रवेश प्रोत्साहन नीति 2016 के लिए योजना चलाया जा रहा है योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपया तक की लोन दी जाती है और जिसमें 50% यानी ₹5 लाख अनुदान सब्सिडी के रूप में माफ कर दिया जाता है। और बाकी 5 लाख रुपया 84 कशतों में समान रूप से यानी 7 वर्षों में सरकार को वापस करना होगा।

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana eligibility मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए कौन पात्र है? 

Bihar udyami Yojana के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार उधोग विभाग के द्वारा कुछ पात्र रखा गया है जिको पूरा जरूरी है। अगर आप Bihar Mukhyamantri udyami Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो सरे दस्तावेज़ जो निचे दिए जा रहे हैं वो सरे दस्तावेज़ आवेदन की तिथि से पहले ही तैयार कर लें। ताके बाद कोई नुकसान न उठाना पड़े।

Bihar mukhymantri udymi Yojana documents :-क्या क्या दस्तावेज़ लगेंगें।

आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं और इस दस्तावेज़ को अप्लाई करने के टाइम अपलोड करना होता है इसलिए Bihar mukhymantri udymi Yojana documents फार्म अप्लाई करने से पहले सारा दस्तावेज़ को तैयार कर रख लें।

Importants Link

loginClick Here
RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Mukhyamantri udyami Yojana Scheme detelsClick Here
Project CategoryClick Here
Official NotificationDownload
Exit mobile version