Quill Bharat

Bihar DeLed Second Merit List Date, Admission Date Out-Check Bihar Board Deled 2nd intimation letter.

Bihar Deled Second Merit List 2024:-उन सभी अभयार्थी के लिए एक अच्छी खबर है की जो काफी दिनों से Deled First merit list 2024 में जिन जिन अभियर्थियों का नाम नहीं आया था उनको अब मायूस होने की ज़रुरत नहीं है. क्यों की अब शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार Bihar Deled 2nd Merit List की सुचना जारी कर दिया गया है। बहुत जल्द ही यानि दो अगस्त को Bihar Deled Second Intimation Letter जारी कर दिया जायेगा।

तथा आप को ये भी बता दूँ की Bihar Deled 2nd मेरिट कटऑफ लिस्ट भी 2 अगस्त 2024 को जारी कर दिया जायेगा और एडमिशन लेने की अंतिम तिथि के अंदर आपको एडमिशन लेना ज़रूरी होगा।इसके साथ ही जो अभयार्थी दी गई तिथि में स्लइड अप की प्रकिर्या भी कर सकते हैं।

Bihar DELED 2nd Merit List 2024 OverView

Post Name Bihar DELED Second Merit List 2024
Board NameBihar School Examination Board Patna
Post Type Admission
Admission ModeOffline
2nd Merit List Mode Online
Notification Date31 july 2024
Second Merit List Date02 August 2024
Official WebsiteClick Here
Bihar DElED Admission Second Merit List 2024 Date Release

Important Dats Bihar Board DELED Admissin Second Merit List

Bihar Deled 2nd Merit List 2024 Date
Notification Date31 july 2024
Date of Release of Second Selection List02 August 2024
Date of Release of Second Intimation Letter02 August 2024
Admission period03 August 2024 to 07 August 2024
After Admission Slide Up Last Date07 August 2024
Final Date for Training Institutions to Update Seats on the Portal08 August 2024

Bihar Deled 3rd Merit List

Third Merit List Release date10th August 2024
3rd List after Admission datecoming Soon
last Date Coming Soon

Bihar DeLed second merit list 2024:-संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन के आधार पर प्रथमतः सरकारी संस्थानों में नामांकन हेतु प्रथम चरण की चयन सूची दिनांक 17.07.2024 को जारी की गयी थी। चयनित आवेदकों को निर्गत प्रथम सूचना पत्र (First Intimation Letter) में समिति द्वारा आवंटित संस्थानों में दिनांक 18.07.2024 से 23.07.2024 तक नामांकन निर्धारित था, जिसे अभ्यर्थी हित में दिनांक-27.07.2024 तक विस्तारित किया गया।प्रशिक्षण संस्थानों में आवंटित आवेदकों द्वारा नामांकन नहीं लिये जाने के फलस्वरूप सीट रिक्त रह जाने के कारण मेरिट-कम-च्वॉइस के आधार पर सरकारी संस्थानों में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची तैयार कर जारी की जानी है। जो की दी अगस्त को जारी कर दी जाएगी।

Note :-जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची में कहीं भी नहीं हुआ है, उसके लिये नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि (सीट रिक्त रहने की स्थिति में) 10 अगस्त 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

द्वितीय चरण में जिन आवेदकों के नामांकन हेतु संस्थान का आवंटन हुआ है, उन्हें यह परामर्श दिया जाता है कि वे उक्त निर्धारित तिथि 07.08.2024 तक अपना नामांकन अवश्य करा लें। जो आवेदक अपने आवंटित संस्थान में उक्त अवधि तक नामांकन नहीं लेते हैं, उनका अभ्यर्थित्व अगले चरणों के लिये समाप्त कर दिया जाएगा।

डी०एल०एड० कोर्स संचालित सभी संस्थानों के प्राचार्य को निर्देश दिया जाता है कि इस संबंध में समिति की विज्ञप्ति / पत्रों के माध्यम से समय-समय पर दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

How to Download Bihar DELED 2nd Merit List 2024

जिन भी परीक्षार्थियों का पहला चयन सूची में नाम नहीं आया है। अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो गया है बस एक दो -दिनों के अंदर ही दूसरी चयन सूचि जारी कर दीजाएगी जिसके द्वारा आप अपना नाम चेक कर सकते है। नाम लिस्ट में चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाये।

सबसे पहल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको Deled 2nd Merit list पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद पुरा लिस्ट आजायेगा जिसमे आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकता है।

Important Links

Download Bihar DELED 2nd Merit List 2024
Official WebsiteClick Here
Deled 2nd Merit List DownloadClick Here
Merit List NoticeClick Here
Exit mobile version