Quill Bharat

Bihar Dairy Farm Yojana 2024:देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना 2024

Bihar Dairy Farm Yojana 2024

Post NameBihar Dairy Farm Yojana 2024
Post CategoryYojana
yojana by Government of Bihar
By departmentDirectorate OF Dairy Development,Bihar
Yojana Type Sarkari yojana
No. of yoana1428
Application Mode Online
Fund Released Amount25 करोड़ 45 लाख
Modes of Selectionfirst come first serve
Notification Date11, july, 2024
Last Date Soon
Apply Dates15 August 2024
Official Websitehttps://dairy.bihar.gov.in/
Bihar Dairy Farm Yojana 2024

Bihar Dairy Farm Yojana 2024 योजना गव्य विकास निदेशालय,बिहार (Directorate OF Dairy Development,Bihar) के द्वारा निकाला गया योजना है जिससे बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों ,बेरोजगार योवत -युयातियों के लिए 2 ,4 , 15 , एवं 20 दुधारू मवेशियों हिफ़र का डायरी इकाई स्थापित करने हेतु आवेदन करने के सुनहरा अवसर है। जिसमे 2 और 4 दुधारू मवेशिओं के लिए अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ,अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 75 प्रतिशत अनुदान तथा अन्य सभी वर्गों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान एवं 15 तथा 20 दुधारू मवेशी के लिए सभी वर्गों हेतु 40 प्रतिशत अनुदान की सुविधा है।

Bihar Dairy Farm Scheme 2024
Notification Date11 july 2024
Online Start Date 15 August 2024
Last Date Coming Soon

Bihar Dairy Farm Yojana 2024 से मिलने वाले लाभ निम्न लिखित है।

No अवयवलागत मूल्य (रु में ) विभागीय अनुदान की राशि (रु में )
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति
अन्य सभी वर्गों के लिए
1 2 दुधारू मवेशी /हिफर 1,74,000 /-1,30,500 /-87,000 /-
2 4 दुधारू मवेशी /हिफर 3,90,000 /-2,92,800 /-1,95,200 /-
सभी वर्गों के लिए
3 15 दुधारू मवेशी /हिफर 15,34,000 /- 6,13,600 /- (40 %)
4 20दुधारू मवेशी /हिफर20,22,000 /- 8,08,800 /-(40 %)

इस योजना का चयन प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ (First Come First Serve) के माध्यम से किया जयेगा यानी जो भी लाभार्थी पहले आवेदन करते हैं उन्हें पहले योजना ला लाभ दिया जायेगा। इसलिए जो भी Bihar Dairy Farm Yojana 2024 का लाभ उठाना चाहते है। वो पहले ही दिन आवेदन कर दें नहीं तो इस योजना से वंचित हो सकते हैं।

Official WebsiteClick Here
Online Apply Click Here
Official NotificationClick Here
My Official Website Linkquillbharat.com
Read AlsoClick Here
Bihar Dairy Farm Yojana (Scheme) 2024

Exit mobile version