Bihar Teacher Vacancy BPSC TRE 4.0 NOTIFICATION 2024, , बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन 4.0 शिक्षक बहाली

BPSC Teacher Vacancy TRE-4 :-बीपीएससी शिक्षक बहाली से सम्बन्धित जानकारी के लिए आप पुरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ कर शिक्षक बहाली के बारे में जान सकते है


  • बीपीएससी शिक्षक बहाली के लिए कौन कौन फार्म भर सकता है ?
  • शिक्षक बहाली के लिए न्यूनतम शैक्षनिक योग्यता क्या चाहिए ?
  • क्या बिहार से बाहर किसी दूसरे राज्य के लोग फॉर्म भर सकते है ?
  • बीपीएससी शिक्षक बहाली TRE 4.0 में कुल केतने पद हैं ?
  • इस फार्म के लिए कब से अप्लाई कर सकते है ?
  • क्या अपेयरिंग विधार्थी भी इस फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते है ?

Bihar Teacher Vacancy BPSC TRE 4.0 :-शीघ्र शुरू की जाये गई बिहार शिक्षक के लिए 1 .60 लाख पद पर चौथे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया.

BPSC Teacher Vacancy TRE-4, बीपीएससी शिक्षक बहाली के लिए कौन कौन फार्म भर सकते है ?

शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत सभी
विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य अर्हता निम्नवत्‌ होंगी :-

(i) भारत का नागरिक हो।

ii) विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ द्वारा समय-समय पर
निर्धारित शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता धारित करता हो। विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए
अर्हता भारतीय पुनर्वास परिषद्‌ के अनुरूप अनुमान्य होगा।

iii) राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर आहूत शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण
हो यथा-

(a) शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के विद्यालय
अध्यापकों (कक्षा 1 से 5) के लिए CTET Paper-Iअथवा BTET Paper-I

(b) मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 6) के अध्यापकों के लिए CTET Paper-2 अथवा BTET Paper-2

(c) माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से 40) के अध्यापकों एवं कक्षा 6 से ।0 तक (अनुसूचित जाति एवं
अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग) के अध्यापकों तथा विशेष विद्यालय अध्यापकों
(कक्षा 9 से 10) के लिए STET Paper-I

(d) शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के उच्च माध्यमिक
विद्यालय अध्यापकों (कक्षा11 से 12) एवं कक्षा 6 से 10 तक (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित
जनजाति कल्याण विभाग) के कम्प्यूटर विषय के लिए STET PAPER-2 में उत्तीर्ण हों।

परन्तु वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक, जो दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, के
लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता अनिवार्य नहीं होगी।

शिक्षा विभाग के ज्ञापांक-581, दिनांक-7.06.2023 के आलोक में स्पष्ट किया जाता है कि
CTET अभ्यर्थियों के लिए BTET, 2017 के लिए लागू प्रावधानानुसार सामान्य कोटि के अभ्यर्थी
को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य कोटि की महिला
उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंक एवं अनुसूचित जाति,/अनुसूचित जनजाति तथा निःशक्त कोटि
के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के आधार पर उत्तीर्ण माना जायेगा।

Bihar Teacher Vacancy BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria :-शिक्षक बहाली के लिए न्यूनतम शैक्षनिक योग्यता क्या चाहिए ?

शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत कक्षा (1 – 5 ) के पद पर नियुक्ति हेतु शैक्षनिक योग्यता

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र मे द्विव्षीय डिप्लोमा (चाहे उसे कोई भी नाम दिया गया हो)
  • अथवा न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे उसे कोई भी नाम दिया गया हो), जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ (सान्यता, मानदंड और क्रियाविधि) विनियम 2002, के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
  • अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) तथा 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी०एल०एड०)
  • अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा
  • स्नातक तथा प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो)

शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत कक्षा (6 – 8 ) के पद पर नियुक्ति हेतु शैक्षनिक योग्यता

  • स्नातक (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री) और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो)।
  • अथवा कम-से-कम 50% अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड.
  • अथवा न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) जो इस संबंध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ मान्यता, मानदंड तथा क्रियाविधि विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
  • अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी०एल०एड०)
  • अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं चार वर्षीय बी.ए.//बी.एससी.एड. या बी.ए.एड. //बी.एससी.एड.
  • अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)
  • अथवा न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बीठएड०-एम०एड०।
  • अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ (मान्यता मानदंड तथा क्रियाविधि विनियम, 201 4 के तहत इंजीनियरिंग से स्नातक (जिसमें विज्ञान और गणित की विशेषज्ञता हो) तथा बी,एड.

शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत कक्षा (9 – 10 ) के पद पर नियुक्ति हेतु शैक्षनिक योग्यता

  • शारीरिक शिक्षा विषय के लिए कक्षा 9-10 तक के विद्यालय अध्यापक एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा 6 से 10 तक के लिए आवश्यक शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता:- एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि।
  • अथवा एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 48 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि तथा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी अथवा इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अन्तर-विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहभागिता।
  • अथवा 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अन्तर-विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहमागिता।
  • अथवा
  • अतिनियुक्त सेवारत अभ्यर्थी (अर्थात प्रशिक्षित शारीरिक अध्यापक,/कोच)-45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम, 2009 के अनुसार कम से कम 0 वर्ष का अध्यापन अनुभव।
  • अथवा 45 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक।
  • अथवा एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक।
  • अथवा ऐसा स्नातक, जिसने खेलकूद,/खेलों में स्कूल, अन्तर कॉलेजिएट में भाग लिया हो अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम, 2007 (10.12.2007 को अधिसूचित) के अनुसार एन.सी.सी. (सीः प्रमाण पत्र) पास किया हो।
  • अथवा शारीरिक शिक्षा में 3 वर्ष की अवधि का स्नातक अर्थात बी.पी.एड. पाद्यक्रम (अथवा इसके समतुल्य)
  • अथवा ऐसा स्नातक, जिसने खेलकूद,/खेलों,/ऐथलेटिक्स में राज्य,/विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो।

शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत कक्षा (11 – 12 ) के पद पर नियुक्ति हेतु शैक्षनिक योग्यता

  • विनिर्दिष्ट विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित किसी मान्यता प्राष्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०)।
  • अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 48 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर(अथवा इसके समतुल्य) तथा १3/.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 022007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बीठएड०)।
  • अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 59 प्रतिशत अंकों सहित विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से बी०ए०एड०,/बी०एससीठएड०।
  • अथवा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर तथा 03 वर्षीय एकीकृत बी०एड०- एमठएड०।

शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के लिए विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता में अनुसूचित जाति,/अनुसूचित जनजाति,/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग के अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित अर्हतांक में 05 प्रतिशत की छूट देय होगी।

Bihar Teacher Vacancy BPSC TRE 4.0 में क्या बिहार से बाहर किसी दूसरे राज्य के लोग फॉर्म भर सकते है ?

बिल्कुल बिहार से बहार के किसी भी राज्य के निवासी फॉर्म भर सकते है बसर्ते वो भारत के नागरिक होने चाहिए।

Bihar Teacher Vacancy BPSC TRE 4.0 में कुल केतने पद हैं ?

बिहार शिक्षक के लिए 1 .60 लाख पद पर चौथे चरण में नियुक्ति की जायगी।

इस फार्म के लिए कब से अप्लाई कर सकते है ?

इस का कोइ Offical नोटिफिकेशन नहीं आया लेकिन जैसे ही प्रक्रिया शुरू होगी , हमारे पेज के माध्यम से आप को अवगत करा दी जायेगी या आप ऑफिसयल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर नोटिफिकेटे पढ़ सकते है ा

क्या अपेयरिंग विधार्थी भी इस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?

BPSC TRE-1 में अपेयरिंग कैंडिडेट को लिए गया था , उसके बाद BPSC TRE-2 , और BPSC TRE-3 में अपेयरिंग को मौक़ा नहीं दिया गया इसलिए BPSC TRE 4.0 में भी मौक़ा नहीं दिया जायेगा , ज़्यादा जानकारी के लिए BPSC TRE 4.0 NOTIFICATION 2024, आने के बाद उसमे NOTIFICATION पढ़ा जा सकता है

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Download Exam Pattern  Click Here
Latest Job Info Join Whatsapp Channel Click Here
Offical WebsiteClick Here
BPSC TRE 4.0 2024, Exam Pattern 

Leave a Reply