Gyandeep Portal Admission लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज जरुरी हैं।
जन्म प्रमाण पत्र / अस्पताल या नर्स अभिलेख / आंगनबाड़ी अभिलेख / बच्चे या अभिभावक द्धारा बच्चे की उम्र हेतु दिया गया घोषणा पत्र,
जाति प्रमाण पत्र,
आय प्रमाण पत्र,
निवास प्रमाण पत्र / आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / रेंट एग्रीमेंट या बिजली बिल,
माता – पिता या अभिभावक का आधार कार्ड ( नामांकन के पश्चात बच्चे का आधार कार्ड ),
बच्चे का आधार कार्ड, नामांकन के समय अनिवार्य नहीं होगा किन्तु दाखिला लेने के 3 महिने के भीतर ही भीतर अनिवार्य तौर पर विद्यालय मे बच्चे का आधार कार्ड जमा करना होगा,
माता – पिता या अभिभाव का मोबाइल नंबर
बच्चे का लेटेस्ट पासपोर्ट साइज रंगीन की तस्वीर आदि।
Bihar Private School Admision Minimum Age limit
Gyandeep Portal 2024 के माध्यम से बिहार के गरीब ,मजदुर ,और असमर्थ परिवार के लिए प्राइवेट स्कूल में नामांकन लेना है तो अभ्यार्थी की उम्र (Age ) 01 अप्रैल 2024 को या उससे पहले 06+ वर्ष पूरा हो गया हो। जो बच्चा (02 अप्रैल 2016 से लेकर 01 अप्रैल 2018 ) के बिच आयु सिम हो।