Bihar B.Ed. Result (CET-BED)-2024:बिहार b.ed सीईटी 2024 रिजल्ट जारी:-

आज दिनांक 8 जुलाई 2024 को बिहार b.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गए हैं। जिसमें हाजीपुर की प्रति अनमोल में टॉप किया है। और सेकंड टॉपर और जो दूसरे नंबर पर आने वाला है वह पटना की बल्लू कुमार और बांका की कुणाल सिंह ने 100 अंक लाकर दूसरा नंबर हासिल किया है। दो वर्षीय बीएड, शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर 189844 ने भाग लिया था। आज रिजल्ट जारी हो जाने के बाद काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 जुलाई से 20 जुलाई तक होगी ध्यान दें कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले विद्यार्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Bihar B.Ed. Result (CET-BED)-2024:बिहार b.ed सीईटी 2024 रिजल्ट जारी:-

Bihar B.Ed Result 2024:-

बिहार बिएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है परीक्षा में 180000 उम्मीदवार पास हुए हैं प्रवेश परीक्षा में 94392 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए थे और में 91832 सफल हुए। इसी तरह 95 हजार 176 महिलाएं अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल हुई थी 88218 अभ्यर्थीयों ने सफलता हासिल की है।

बिहार में b.ed प्रवेश परीक्षा का जो आयोजन करता है वह ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के द्वारा सेट b.ed 2 वर्षीय बीएड का भी 2024मे आयोजन किया गया। और इसका परीक्षा  25  जून को लिया गया था। जिसका परिणाम आज दिनांक 8 जुलाई पहले 2024 को जारी कर दिया गया है। आप भी अपना रिजल्ट ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी b.ed के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं और अपना रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar B.Ed 2024 में 37000 से अधिक सीटों पर होगा एडमिशन।

बिहार बेड 2024 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है रिजल्ट के आधार पर बिहार के 14 विश्वविद्यालय के 342 b.ed कॉलेज में 37400 सीटों से अधिक पर एडमिशन होंगे। इसमें पांच सरकारी 31 संबंध करीब 355 निजी, 21 अल्पसंख्यक, 8 महिला और एक पुरुष कॉलेज शामिल है उम्मीदवार को कॉलेज का सिलेक्शन मेरीट लिस्ट के प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा इसलिए जो भी भारती बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं उन सबको काउंसलिंग करना जरूरी नहीं अभ्यर्थी एडमिशन से वंचित रह सकते हैं।

Bihar bed candidate counselling कैसे करें और कब से होगा :-

 जो अभ्यर्थी बिहार b.ed प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं उन सभी को काउंसलिंग करवाना जरूरी है ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की तरफ से काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का डेट जारी कर दिया गया है। 11 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन होगा। काउंसलिंग के उपरांत नंबर के हिसाब से मेरिट कट ऑफ तैयार किया जाएगा और उसे हिसाब से उनका सिलेक्शन होगा।

Important Link

Result CheckClick Hear
official websiteClick Hear
Official NotificationDownload
Bihar Bed Result 2024

Leave a Reply