1 June 2024 change in your life:-1 जून 2024 से बहुत सारी चीजों में बदलाव होने वाला है जाने किन किन चीजों में होगा बदलाव ?
मई क महीना खत्म होने वाला है जून का महीना शुरू होने वाले हैं। जून के महीने से बहुत सारी चीज आपकी दिनचर्या से बदलने वाली है। जैसा के ड्राइविंग लाइसेंस से रिलेटेड, बैंक क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, से रिलेटेड बहुत सारे बदलाव होने वाले हैं एक जून से।
जून महीना आने के साथ होने वाले बदलाव।कौन सा काम करना है और कौन सा काम नहीं करना है। और कौन सा काम नहीं करने पर आप को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है इसलिए टाइम खत्म होने से पहले अपना काम पूरा कर लें। ताकि नुकसान का सामना न करना पड़े।
1 June 2024 change in your life
LPG गैस की कीमतों में हो सकता बढ़ोतरी :-
1- सबसे पहला बदलाव तो एलपीजी गैस की कीमतों से जुड़ा है ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट करती हैं अब यह पॉजिटिव भी हो सकता है और नेगेटिव भी हो सकता है जबकि साल 2023 में 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर आता है इसकी कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था लोगों को इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमत है 1000 के आस पास | सिलेंडर के साथ-साथ हर महीने की पहली तारीख को हवाई इंजन यानी कि एयर टरबाइन फ्यूल और सीएनजी पीएनजी की कीमत भी अपडेट होती है देखने को मिल सकती है इससे पहले मई महीने में बढ़ोतरी की गई थी तब उसके बाद परसेंटेज में 11642 किलो लीटर पर पहुंच की कीमत से सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे।
Driving Licence बनाने के सिलसिले में होगा बदलाव :-
2-ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग से जुड़ा है नए बदलावों के मुताबिक जो बदलाव 1 जून 2024 से लागू होने जा रहे हैं प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल या फिर इंस्टीट्यूट से भी ड्राइविंग टेस्ट दिया जा सकेगा अभी तक यह टेस्ट सिर्फ और सिर्फ आरटीओ की तरफ से जारी सरकारी केंद्र में ही होते थे मतलब की लाइसेंस लेने के लिए प्राइवेट ड्राइविंग इंस्टीट्यूट में ड्राइविंग टेस्ट देकर आप ड्राइविंग लाइसेंस लें सकते हैं सकते हैं प्रक्रिया केवल उन्हीं इंस्टिट्यूट में होगी जिन्हें आरटीओ की तरफ से मान्यता प्राप्त होंगे।
18 साल से उम्र वाले गाड़ी चलाने वाले लोगों पर आगे ड्राइविंग को लेकर भी नियम और सख्त हो जाएंगे तो गाड़ी चलाने वाले के पेरेंट्स को ₹25000 का जुर्माना देना पड़ेगा और 3 साल तक कीजिए और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया जाएगा और 25 साल के होने के बाद ही दोबारा लाइसेंस जारी किया जाएगा।
Aadhar Pan Link के बारे में अपडेट :-
3- पांचवा बदलाव पेन और आधार कार्ड की लिंक और टीडीएस से जुड़ा है जिसे पूरा करने की तारीख जून नहीं मई महीने में ही खत्म हो रही है। दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने परमानेंट अकाउंट नंबर यानि की पैन को आधार से लिंक करने के लिए 31 मई 2024 की तारीख तक आधार से लिंक नहीं किया तो ऐसे लोगों से डबल रेट पर टीडीएस वसूला जाएगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने संबंध में पिछले महीने एक सर्कुलर भी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जिन लोगों के अकाउंट से कम रेडियस कटता है वह अगर 31 मई तक अपने पैन और आधार को लिंक कर लेते हैं तो उन्हें ज्यादा टीडीएस देने की जरूरत नहीं होगी और ना ही उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया जाएगा लेकिन 31 मई 2024 तक भी अगर पेन को आधार से लिंक नहीं कराया गया तो उन्हें अपनी जेब पर दोहरी मार के लिए तैयार रहना होगा।
यूआइडीएआइ जो आधार कार्ड को जारी करती है आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने के लिए उसे संस्था ने आखिरी तारीख 14 जून 2024 के लिए प्रति अपडेट ₹50 का चार्ज देना होगा और आराम से मैं अपडेट करता रहूंगा यह रहूंगी क्योंकि फ्री अपडेट के लिए यूआइडीडीएआई पहले ही कई बार तारीख बढ़ा चुका है और 14 जून 2027 बढ़ी हुई सीमा ही है ऐसे में काम है इसलिए बेहतर होगा कि आधार में कोई भी अपडेट करना है तो 14 जून तक कर ले तो फिर पैसे खर्च करने पड़ेंगे
Bank के छुट्टियों के बारे में :-
4-बैकं की छुट्टियों को लेकर है भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर बाकी सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक जून महीने में टोटल 12 दिन बंद रहने वाले जून के 12 दिनों की छुट्टी में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी शामिल है जून महीने में पांच शनिवार होते हैं। 17 जून को बकरीद यानी के मौके पर देश भर के बैंक बंद रहेंगे 18 जून को भी जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा ऐसे में बैंक जाने से पहले होलीडे लिस्ट जरूर चेक कर ले जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Related News
- Bihar school holiday 2024 l , क्या बिहार के स्कूलों में अब होगी गर्मी की छुट्टी।
- 1 जून 2024 से बहुत सारी चीजों में बदलाव होने वाला है जाने किन किन चीजों में होगा बदलाव ?
- Bihar B.Ed. Common Entrance Test 2024 (CET-BED) Lalit Narayan Mithila University